Himachal Morning News Update : 22/09/2024

Loved it? Share with your friends

Loading

Himachal Morning News Update : 22/09/2024

हिमाचल में पेयजल दरें बढ़ी source Punjab Kesari

अधिसूचना के तहत घरेलू ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को कम से कम 100 रुपए प्रति कनैक्शन प्रतिमाह शुल्क चुकाना होगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में 0-20 किलोलीटर में 19.30 रुपए, 20 से 30 किलोलीटर में 33.28 रुपए, 30 किलोलीटर से अधिक में 59.90 रुपए, न्यूनतम मुरम्मत चार्ज 110 रुपए प्रतिमाह, मीटर खराब होने की सूरत में 444.07 रुपए प्रतिमाह की दर से चुकाने होंगे। गैर घरेलू व गैर व्यावसायिक क्षेत्रों में शहरों व गांवों में 153.07 रुपए प्रति किलोलीटर, न्यूनतम मुरम्मत चार्ज 1000 रुपए प्रतिमाह, मीटर खराब होने पर 7072.45 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की दर से चुकाने होंगे। ये होंगे कनैक्शन चार्जिज : ग्रामीण पेयजल योजना के तहत घरेलू व सरकारी दर 200 रुपए, व्यावसायिक 500 रुपए, गैर व्यावसायिक व गैर घरेलू के लिए 2500 रुपए फीस रहेगी। शहरी पेयजल योजना के तहत घरेलू व सरकारी दर 1000 रुपए, व्यावसायिक दर 1500 रुपए, गैर व्यावसायिक और गैर घरेलू 2500 रुपए की दर से चार्जिज की अदायगी करनी होगी। बल्क ड्रग पार्क सोलन और पालमपुर के लिए 100 रुपए प्रति किलोलीटर की दर से रेट तय किए हैं। इसके अलावा सीवरेज कनैक्शन के लिए घरेलू व सरकारी दर 500 रुपए, व्यावसायिक 1000 रुपए, गैर व्यावसायिक व गैर घरेलू के लिए 2500 रुपए चुकाने होंगे। सिंचाई योजना के तहत प्रति एकड़ प्रति फसल की दर से चार्जिज लिए जाएंगे, जबकि सिंचाई योजनाओं के लिए 75 रुपए की दर निर्धारित की है।

अवैध ढांचों के मुआवजे का कैग करेगा ऑडिट, हाईकोर्ट ने दिए कार्रवाई के निर्देश Amar Ujala

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सरकारी भूमि पर अवैध ढांचों के लिए करोड़ों रुपये के हुए मुआवजा आवंटन का कैग ऑडिट करेगा। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, भूमि अधिग्रहण अधिकारी बिलासपुर को कहा कि वे उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेंगे, जिन्होंने टैक्स अदा करने वाले लोगों के पैसे को अवैध मुआवजे में आवंटित कर दिया।

हिमाचल के सिरमौर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, वक्फ बोर्ड और घुसपैठियों का विरोध


देवभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दूसरे राज्यों से आकर पहचान छुपाकर बस रहे अन्य राज्यों के विशेष समुदाय से प्रदेश की शांति को खतरा बढ़ रहा है। पिछले दो दशकों से हिमाचल प्रदेश की जनसांख्यकी में षड्यंत्रपूर्वक परिवर्तन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दो दशकों से बाहरी राज्यों से विशेषकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, बमुरादाबाद, अमरोही, शामली, बिजनौर और उत्तराखंड के तराई क्षेत्र से समुदाय के लोग यहां लाकर बसाए जा रहे हैं। जिसके बाद डेमोग्राफी में बड़े पैमाने पर परिवर्तन देखा जा रहा है। बाहरी राज्यों से यहां बस रहे ऐसे लोग संगठित होकर एक माफिया के रूप में कार्य करते हैं।

पेट दर्द के चलते सीएम सुक्खू इलाज करवाने पहुंचे IGMC


सुबह सात बजे अस्पताल पहुंचे सीएम सुक्खू स्वास्थ्य में सुधार के बाद करीब आठ बजे यहां से लौट आए। चिकित्सकों ने उन्हें करीब तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री पेट में संक्रमण से दर्द की शिकायत के चलते आईजीएमसी में इलाज करवाने आए थे।

प्रियंका और सोनिया के बाद राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला


लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को शिमला पहुंचे। शिमला से सटे छराबड़ा में बीते कुछ दिनों से प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी आई हुईं हैं।

Facebook Comments
Loved it? Share with your friends