CM Himachal Pradesh launching e-puja portal in 3 himachal's shaktipeeth

Divya Pooja Pranali: Himachal के मंदिरों में अब हो पायेगी Online पूजा

Loved it? Share with your friends

Loading

Divya Pooja Pranali: Himachal के मंदिरों में अब हो पायेगी Online पूजा

Divya Pooja Pranali : Himachal Pradesh के बहुत से शक्तिपीठ हैं, इन्ही शक्तिपीठों में 3 में अब सरकार द्वारा दिव्य पूजा प्रणांली लायी गयी है .इस से पहले हम आगे बढ़ें आइये जानते हैं की यह दिव्य पूजा प्रणाली है क्या ?

मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2023 के अंत में एक ऑonline portal का शुभारम्भ किया गया था जिसमे काँगड़ा जिले ( Kangra District) में स्थापित शक्तिपीठों में से 3 में अब श्रद्धालु online Puja  करवा सकते हैं . यह शक्तिपीठ हैं माँ बृजेश्वरी मंदिर काँगड़ा ( Brijeshwari Devi Temple) , माँ चामुंडा मंदिर (Chamunda devi temple) , चामुंडा और माँ ज्वाला मंदिर (Jwalaji Temple) ज्वालाजी . इन तीनों मंदिरों की Live आरती के साथ में आप Online पूजा और अन्य booking भी कर पाएंगे .

https://kangratemples.hp.gov.in/ इस website पर जा कर आपको पहले इसमें अपना पंजीकरण करवाना होगा और उसके बाद आपको इसमें अपने पसंद के शक्तिपीठ को चुन कर वहां अलग अलग पूजा या बुकिंग करवा सकते हैं .

CM Himachal Pradesh launching e-puja portal in 3 himachal's shaktipeeth

क्या हैं website में option
आप इस website पर जा कर दर्शन पर्ची ले सकते हैं , ऑनलाइन पूजा ( e- Puja)  की बुकिंग करवा सकते हैं , सराय की बुकिंग करवा सकते हैं और उसी के साथ साथ आप अपने घर द्वार प्रसाद भी मंगवा सकते हैं . इतना ही नहीं आप मंदिर में दक्षिणा और वहां से मूर्ति पुस्तक आदि भी मंगवा सकते हैं

जिला कांगड़ा प्रशासन ने भक्तों के घर-द्वार तक इन वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ समन्वय किया है. डाक विभाग ऑनलाइन ऑर्डर ( Online order) की गई इन धार्मिक वस्तुओं को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का साल 2024 का कैलेंडर जारी करते हुए बताया था कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं.

Want to share your story with the world? Want to volunteer from your area? Don’t worry, you can always contact us on wearehimachali@gmail.com or drop a WhatsApp message on 9882837038.

For more such posts, you can join us on our Facebook | Instagram | Twitter | Youtube

Facebook Comments
Loved it? Share with your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *