Amit Albela

Amit Albela के जीवन से संघर्ष से विजय तक की अलबेली कहानी

Loved it? Share with your friends

Loading

Amit Albela: एक interviewer का interview

Amit Albela कुछ लोग विपतिओं के आगे हार जाते हैं और कुछ उन से ऊपर बढ़ के अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. आज हम आपको ऐसे शक़्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने विपतिओं से लड़ कर न केवल खुद जीते बल्कि अब दूसरों के सपने पुरे करने के लिए भी निस्वार्थ भाव से उनके लिए काम करते हैं, उन्हें guidance provide करते हैं. Solan का क्या कहना, पुरे Himachal Pradesh के

Amit Albela
Amit Albela

independent artists Albela Amit के नाम से वाकिफ हैं. जो नहीं हैं वो आज इस article पढ़ कर हो जाएंगे. Singing का शौक रखने वाले Amit केवल अच्छे singer ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं. Solan में वो अपने माता के साथ रहते हैं और उनके एक छोटे भाई और बड़े बहन भी हैं. सफर में मुसीबतें भी बहुत मिली, blockage के कारण partial paralysis भी अभी तक है लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. RJ, national level reality show coordinator और भी न जाने क्या क्या, ये Albela Amit के बारे में एक संक्षेप परिचय है. वैसे तो वो खुद बहुत से उभरते और established artists का interview कर चुके हैं लेकिन आज उनकी कहानी सुनने का और आप सब तक पहुंचने का समय आ चूका है. So without any further ado, We Are Himachali presents to you the story of Albela Amit.

Naresh Kumar Koundal : HPL, HGT और कई हिमाचली shows के organizer की कहानी

Albela Amit जी शुरुआत से बताएं, कहाँ से ये सफर शुरू हुआ और कैसे कैसे आगे बढ़ा? कहाँ से आपके मन में singing का विचार आया और कैसे फिर RJ बने, कैसे reality shows coordinator ? और नाम के साथ albela कैसे लगा?

सभी RJ’s के fancy names होते हैं तो मैं भी amit Kumar से albela amit बन गया. हालाँकि शुरुआत की बात करें तो RJ बनने का सपना नहीं था, बस singer बनने का था. 2003 में मैंने पहली performance दी थी उस से पहले singing में 7th class में पढ़ते हुए Kullu Manali में एक function के दौरान 1st prize मिला था. Singer बनना था इसलिए reality Shows के auditions भी दिए. बहुत धक्के खाए, कहीं मौका भी नहीं मिल रहा था इसलिए निराश भी बहुत हो गया. अच्छे से singing सीखना चाहता था लेकिन fees के पैसे नहीं थे और इसलिए part time job भी करता था.2007 में लुधियाना में SaReGaMaPa का audition में गया और “कोई जब तुम्हरा ह्रदय तोड़ दे’ गाना गाया, उनको वो पसंद आया और में दूसरे round के लिए select हो गया, वहां में ‘तौबा ये मतवाली चाल” गाना गाया तो मुझे नया गाना सुनाने को बोला गया, तब मैं Himesh Reshamiyya का fan हुआ करता था और “तेरा सुरूर” गाना सुनाया. उनको अच्छा लगा, clipping भी आयी TV पर. लेकिन उसके बाद मैंने singing छोड़ दी, कुछ दिक़्क़तों की वजह से मैं 3 – 4 साल के लिए bed ridden हो गया. तब संजना गोयल mam ने मुझे हिम्मत दी और मैंने सोचा की आवाज़ तो काम करती है, इसका कुछ करूँ. तब मुझे radio मिला. मैंने 5 – 6 महीने का radio का course join किया और फिर एक show किया spicy evenings जो की बहुत popular हुआ.

Himachal Talent Show
Amit Albela along with others

जब थोड़ा नाम बना तो मैं देखता था की अपने सोलन के मंच पर artists की भीड़ है लेकिन कोई मौका नहीं मिल रहा. तब सोचा की एक ऐसा show बनाऊं जो की उनको मंच दे सके. तब मैंने “मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है” शुरू किया जिसके पहले season में बस 7 – 8 episode किये लेकिन दूसरे season में popularity बढ़ी और हमने 40 episode किये. उसी समय मेरा contact SaReGaMa वालों से भी हुआ और उन्होंने 2016 के season में मुझे Himachal Pradesh का coordinator बनाया, ये पहली दफा थी की हिमाचली कोई coordinator बना था. उसके बाद ये सिलसिला जारी है और अब तक 21 national level talent reality Shows को में coordinate कर चूका हूँ और 2018 में Indian Idol और SaReGaMaPa का पुरे north zone का coordinator बना.
मेरे Coordinator बनने में Satpal Gupta जी का, जो की हरयाणा से हैं, उनका बहुत बड़ा हाथ है.

आपको family या किसी और किस से support मिला?

कोई support नहीं था, न family से, न कहीं और से. माँ ज़रूर support करती थीं. अब फिर भी लोग support करते हैं इसलिए में नए उबरते artists का दर्द समझता हूँ, मदद करने की कोशिश करता हूँ. खुद artist रहा हूँ, लाइनों में धक्के खाये हैं, family से लड़ना, school वालों से लड़ना, financial दिक़्क़त ये सब देखे हैं, मैं सब artists में खुद को देखता हूँ, उनकी थोड़ी बहुत मैं जो कर सकूँ मदद करता हूँ. मुझे कुछ नहीं चाहिए, न नाम न पहचान, बस उनमे से कोई success हो जाए मुझे लगेगा मेरी success है ये.

Interview of Comedy King Of Himachal Pradesh Prince Garg

Artist real और bogus opportunity से कैसे फर्क कर सकता है?

Artists को मार्गदर्शन चाहिए, उनको हर बार फायदा या नुकसान बताना चाहिए, झूठे सपने दिखा कर क्या होगा? मैं खुद भी उन्ही लोगों का registration करता हूँ जो मुझे लगे की हाँ आगे कुछ कर पाएगा, बाकि लोगों को बोल देता हूँ की थोड़ी और मेहनत करें, उनको सब बताता हूँ की क्या होगा और क्या नहीं, सारा नफा-नुकसान फिर आगे उनकी मर्ज़ी. ज़्यादा बुरा काम तो नकली singers ने कर रखा है, जिनके कारण असली लोगों को opportunity नहीं मिलती. Auditions देते हैं और बिना TV पर आये अपने नाम के आगे FAME लगाना शुरू कर देते हैं. FAME उनके नाम के आगे लगता है जो किसी level तक पहुंचे हों, certificate मिलता है. मैंने इसके खिलाफ भी आवाज़ उठाई थीं, धमकियाँ भी मिली लेकिन मैं तब भी यही कहता था अब भी यही की Prove करो, मुझे कोई problem नहीं है. Even Media भी बिना proof के कुछ भी छाप देते हैं, ये भी real Artist के साथ धोखा है

आपको हिमाचल Entertainment industry में क्या lacks और क्या अच्छी चीज़ें दिखती हैं?

सबसे पहले तो अच्छी बात ये है की हमारे पास बहुत बहुत talent भरा पड़ा है. बस उसे पहचान और platform की ज़रूरत है. lacks की बात करें तो mutual support नहीं है, लोग Himachal के उन लोगों को vote भी नहीं करते जो कहीं finale में पहुंचे हों. कोई independent artistगाना release करे तो क्षेत्रवाद, ये सब छोड़ के सब artists और लोगों को भी साथ आना होगा. individual अकेला नहीं कर सकता.
दूसरी academies कम हैं, जहाँ हैं वहां बहुत काम की गुंजाईश है. इस चक्कर में हम अपना पहाड़ी culture भी खत्म कर रहे हैं.
बेहतर काम करने की बहुत बहुत ज़रूरत है.

Himachal Premier League

आप हमारी industry का क्या future देखते हैं?

बहुत काम की ज़रूरत है और एक दूसरे के सहयोग की भी. उसी के बाद कुछ हो पाएगा. रही बात मेरी तो में मानता हूँ की कुछ भी permanent नहीं है, यही कड़वी सच्चाई है. जब bed ridden हुआ था तब सब भूल गए थे मुझे, दोस्त, पडोसी सब. बुरा लगता था लेकिन सच्चाई जो है वो है. लेकिन हाँ में काम करता रहूँगा, medium शायद अलग हो लेकिन काम करता रहूँगा, अपने प्रदेश के talent को promote करता रहूँगा

5 Reasons why you should visit Karol ka Tibba Once 

आप सभी aspiring Artists को क्या message देना चाहेंगे

मेरा तो सबको एक ही message है. अच्छा Artist बन ने से पहले अच्छे इंसान बनो. real रहो, कोई fake title की ज़रूरत नहीं. इंसान हुनर से जाना जाता है title तो सब मोह माया है. मोह माया त्यागो और एक better artist बनो .

Title की ज़रूरत नहीं. इंसान हुनर से जाना जाता है बस यही कहना चाहूंगा की परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

Amit Albela
Amit Albela

स्वाभाव के सरल और सदा सब की मदद के लिए खड़े रहने वाले Amit Albela भाई से आप नीचे दिए गए social media links पर click कर के जुड़ सकते हैं और उनतक अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

Amit Albela Facebook | Instagram | YouTube

आप उनके बाकी radio interview इन नीचे दिए links पर सुन सकते हैं

Interview 1 and interview 2

For more such posts, you can join us on our Facebook | Instagram | Twitter | Youtube

Want to share your story with the world? Want to volunteer from your area? Don’t worry, you can always contact us on wearehimachali@gmail.com or drop a WhatsApp message on 9882837038.

Facebook Comments
Loved it? Share with your friends